सीकर में खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति: तालाब की खुदाई कर रहे थे मनरेगा श्रमिक, दर्शन करने के लिए आने लगे लोग

राजस्थान के सीकर में खुदाई में मूर्ति निकली, जिसके बाद उसे साफ किया तो पता चला कि ये भगवान विष्णु की मूर्ति है. जिसके बाद भगवान की मूर्ति के दर्शन के लिए महिलाएं मूर्ति स्थल पर पहुंचकर भगवान को धोक लगाने लगी.

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला इलाके में आज खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की एक मूर्ति मिली है. दरअसल यहां मनरेगा मजदूर खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान उन्हे यह मूर्ति दिखी. मूर्ति बाहर निकाल कर उन्होने मूर्ति का दूध से स्नान भी करवाया.श्रमिकों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद नगर पालिका ईओ मौके पर पहुंची. फिलहाल इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को दी गई है. वही पौराणिक मान्यताओं की माने तो इस जगह को बूढ़ा पुष्कर के नाम से भी जाना जाता है. खंडेला नगर पालिका ईओ ममता चौधरी ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना के तहत आज खंडेला के चारोड़ा धाम के पास रसोड़ा तालाब में कुछ मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला श्रमिक को मिट्टी खोदते समय जमीन में कोई वस्तु होने की आशंका हुई. ऐसे में तुरंत महिला श्रमिक ने अपने साथियों को वहां बुलाया. जब खुदाई की गई तो वहां भगवान विष्णु की एक मूर्ति मिली. फिलहाल इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है. प्राचीन मूर्ति औरंगजेब के शासन के समय की बताई जा रही है. तालाब से मूर्ति निकलने की सूचना कस्बे में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद भगवान की मूर्ति के दर्शन के लिए महिलाएं मूर्ति स्थल पर पहुंचकर भगवान को धोक लगाकर भेंट चढ़ाने लग गई. नगर पालिका प्रशासन ने तालाब में खुदाई के दौरान निकली मूर्ति की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मूर्ति को नगर पालिका में ले जाकर एक कमरे में रखवाया गया है, जहां पुरातत्व विभाग से मूर्ति की जानकारी जुटाई जाएगी. उसके बाद आगे कारवाई की जाएगी. 

पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर जाए:   Facbook

पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर जाए:   Youtube 

Comments are closed.