सीकर में गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोगों का जलदाय विभाग में विरोध-प्रदर्शन…

दूषित पानी की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों का घेराव, जल्द समाधान का आश्वासन

सीकर के दाधीच नगर और वार्ड नंबर-29 में पिछले 15 दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान स्थानीय लोगों ने सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समस्या का समाधान न होने पर अधिकारियों को घेर लिया।

स्थानीय निवासी राजश्री चौहान ने बताया कि पानी में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मजबूरन लोग महंगे दामों पर पानी के टैंकर खरीदने को विवश हैं। इस मुद्दे को कई बार संपर्क पोर्टल और जलदाय विभाग के अधिकारियों के माध्यम से उठाया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

अधिकारियों का निरीक्षण और आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने गंदे पानी की बोतलें दिखाते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज पाइपलाइन में टूट-फूट के कारण पानी दूषित हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पाइपलाइन को ठीक कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

स्थानीय लोगों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस दौरान उन्होंने विभाग को ज्ञापन भी सौंपा और समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

Comments are closed.