सीकर में घने कोहरे का कहर, दृश्यता 10 मीटर तक सीमित…
सर्द हवाओं और कम तापमान से ठिठुरा शहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
सीकर में बारिश के बाद घने कोहरे का सिलसिला जारी है। लगातार दूसरे दिन सुबह इतनी धुंध छाई रही कि त्रिलोकपुरा समेत कई इलाकों में दृश्यता मात्र 10 मीटर तक सीमित रही। इसने वाहन चालकों को मुश्किलें बढ़ा दीं, और गाड़ियों की लाइटें जलानी पड़ीं।
शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो पहले दिन की तुलना में थोड़ा बढ़ा। हालांकि, कोहरे और सर्द हवाओं के कारण ठंड का एहसास पूरे दिन बना रहा। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सर्दी और तेज होने का अनुमान है।
Comments are closed.