सीकर में चौधरी कुंभाराम आर्य की 29वीं पुण्यतिथि पर किसानों ने दी श्रद्धांजलि, कृषि विकास पर चर्चा…
पूर्व सांसद कुंभाराम आर्य को किसानों ने पुष्प अर्पित कर किया नमन, फसल मूल्य और पानी की उपलब्धता पर जागरूकता का आह्वान
चौधरी चरण सिंह ग्रामीण विकास संस्थान के अंतर्गत पूर्व सांसद और किसान मसीहा चौधरी कुंभाराम आर्य की 29वीं पुण्यतिथि गोपाल सदन में आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों किसान और नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि जिस दिन किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य और पर्याप्त पानी मिलेगा, उसी दिन देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और किसानों पर लगे आत्महत्या के कलंक को मिटाया जा सकेगा।
कार्यक्रम में कुंभाराम आर्य की पौत्री अनुष्का आर्य ने भी अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कुंभाराम आर्य ने अपने जीवन में किसानों के अधिकारों के लिए अथक संघर्ष किया और आज उनके विचार सभी को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख वक्ताओं में बीकेयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर सेवार्थी, सुजला शेखावाटी समिति के अध्यक्ष दयाराम महरिया और कृषि वैज्ञानिक मोहनराम सुंडा ने भी भाग लिया और कुंभाराम आर्य की विचारधारा पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने यमुना के पानी को शेखावाटी में लाने के प्रयासों की आवश्यकता पर भी बल दिया, जिससे क्षेत्र में कृषि की दशा और दिशा बदल सके।
Comments are closed.