सीकर में ट्रैक्टर खरीदारी के नाम पर 4 लाख की ठगी…

कागजात ट्रांसफर नहीं करवाए, डीलर फरार; पुलिस ने जांच शुरू की

सीकर के गोकुलपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर बेचने के नाम पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खाटूश्यामजी निवासी अजय कुमार शर्मा ने शिकायत में बताया कि उन्होंने जयपुर रोड स्थित एक डीलरशिप से ट्रैक्टर खरीदा, लेकिन डीलर ने ट्रैक्टर के कागजात उनके नाम पर ट्रांसफर नहीं करवाए।

डीलर विजेंद्र महरिया ने खुद को कंपनी का मालिक बताते हुए 4.20 लाख में ट्रैक्टर बेचने की डील की। अजय ने 2.20 लाख का चेक और 1.80 लाख नकद भुगतान कर दिया। बाद में पता चला कि ट्रैक्टर वास्तव में किसी अन्य व्यक्ति का है, और डीलर ने उसका भुगतान भी नहीं किया। अब विजेंद्र ने कंपनी बंद कर दी और फरार हो गया है। गोकुलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.