सीकर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस सक्रिय…
नवनियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज सुभाषचंद ने की सड़क पर किए गए अतिक्रमण की सफाई
सीकर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हो गई है। सीकर के नवनियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज सुभाषचंद शहर में क्यूआरटी जाब्ते के साथ निकले और सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। टीआई ने दुकानदारों, व्यापारियों और ठेलेवालों से समझाइश की।
ट्रैफिक इंचार्ज सुभाषचंद ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं पता कौन क्या कर रहा है। सभी एक ही रटी रटाई भाषा बोलते हैं और कहते हैं कि शहर में जगह नहीं है। नगर पालिका जिम्मेदार है। शहर का हर व्यक्ति समस्या को समस्या बताकर पल्ला झाड़ लेता है। उन्होंने कहा- जब हम ईमानदार हैं तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हमें यह भी पता है कि हमारे खिलाफ भी रंजिश होगी, लेकिन हम ईमानदार हैं।
ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी तनख्वाह से चाय भी पीता है उसका कोई क्या बिगाड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मैं सीकर में भ्रष्टाचार नहीं चलने दूंगा। एसपी ने चार-चार बार नगर परिषद को सड़कों के किनारे पीली और सफेद पट्टी लगाने के लिए पत्र लिखा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर सड़क पर पीली और सफेद पट्टी लग जाए तो ट्रैफिक सुधारने में आसानी होगी।
उन्होंने डाक बंगला, पुलिया के नीचे, फतेहपुर रोड, कोर्ट रोड, रेलवे स्टेशन सहित मुख्य मार्गों, सड़क और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि मैं सीकर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार कर ही रहूंगा। अगर कोई बात नहीं मानेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.