सीकर में दोस्त ने कैमरे के नाम पर ठगा, तस्करी के सोने का भी दिया झांसा…

सीकर में युवक से 2.5 लाख रुपये लिए, तस्करी के सोने का भी झांसा दिया

सीकर शहर के सदर थाना इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसके ही करीबी दोस्त ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने पीड़ित से एक महंगे कैमरे के नाम पर पैसे लिए, लेकिन न तो कैमरा दिया और न ही पैसे लौटाए। इतना ही नहीं, उसने पीड़ित को तस्करी के सोने का भी झांसा दिया।

पीड़ित अविनाश ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह एक फोटो स्टूडियो चलाता है और आरोपी रविंद्र यादव उसका दोस्त था। रविंद्र अक्सर अविनाश से पैसे उधार लेता था और समय पर लौटा भी देता था। लेकिन इस बार उसने अविनाश से एक महंगे कैमरे के नाम पर 2.5 लाख रुपये लिए। रविंद्र ने कहा कि उसका मामा का लड़का फ्लिपकार्ट में मैनेजर है और वह कम दाम पर कैमरा दिलवा देगा।

अविनाश ने रविंद्र पर भरोसा करते हुए पैसे दे दिए, लेकिन उसे कैमरा नहीं मिला। जब अविनाश ने पैसे मांगे तो रविंद्र ने टालमटोल शुरू कर दी। आखिरकार उसने अविनाश को तस्करी के सोने का झांसा देकर और धमकाकर चुप कराने की कोशिश की।

पुलिस ने अविनाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी रविंद्र यादव की तलाश शुरू कर दी है।

Comments are closed.