सीकर में फर्जी आईडी से गाड़ी किराए पर लेकर फरार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज…
स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर युवक गायब, नंबर स्विच ऑफ, पुलिस जांच में जुटी
सीकर के उद्योग नगर इलाके में किराए की गाड़ी लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महेंद्रगढ़ निवासी राजेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि एक युवक ने फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर उनकी हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी किराए पर ली और उसे लेकर फरार हो गया।
गाड़ी लौटाने का वादा, लेकिन नंबर स्विच ऑफ
राजेश ने बताया कि वह सीकर में “न्यू कार सिटी” नाम से ऑफिस चलाते हैं। एक युवक ने उनकी गाड़ी किराए पर ली और कहा कि वह शाम तक गाड़ी लौटा देगा। लेकिन गाड़ी वापस नहीं आई। जब राजेश ने युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो नंबर स्विच ऑफ मिला।
गाड़ी की लोकेशन राजस्थान के मडाकिया में
राजेश ने गाड़ी की लोकेशन ट्रैक करवाई, जो राजस्थान के मडाकिया में पाई गई। राजेश को शक है कि गाड़ी का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
उद्योग नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गाड़ी को ट्रैक करने और आरोपी युवक की पहचान करने में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी और युवक की जानकारी के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
Comments are closed.