सीकर में बढ़ी ठंड, मौसम में बदलाव के आसार…
बारिश और ओलों के लिए येलो अलर्ट जारी, घने कोहरे की संभावना
सीकर में ठंड का प्रकोप जारी है, जहां आज न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, पिछले दिन की तुलना में तापमान में 0.5 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी देखी गई। बीते कुछ दिनों से जिले में कोहरा नहीं है, लेकिन तेज ठंड का असर कायम है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की संभावना है। सीकर और आसपास के इलाकों में आज और कल बारिश और ओले गिरने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान बढ़ने और घने कोहरे की संभावना जताई गई है, खासकर 12 और 13 जनवरी को।
Comments are closed.