सीकर में मनाया शहीद दिवस: अहिंसा मार्च निकाला, सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
सीकर में शहीद दिवस पर अहिंसा मार्च और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. एनसीसी स्काउट और स्कूली विद्यार्थियों ने अहिंसा मार्च में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने का संदेश दिया.
स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर गुरूवार को अहिंसा मार्च और प्रात: 8:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सदस्य राज्य बाल संरक्षण आयोग के शिवभगवान नागा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने अहिंसा मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अहिंसा मार्च का समापन बजरंग कांटा स्थित कार्यालय जिला शिक्षा विभाग पर हुआ.
एडीएम राकेश कुमार ने आजादी की इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और भी अधिक बढ़ाया. भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा.
एनसीसी स्काउट और स्कूली विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि आपके जीवन का यही समय है जिसमें जीवन का निर्माण होता है और आप डिसाइड करते हैं कि आप किस दिशा में जाएंगे, कैसे नागरिक बनेंगे और अपने जिम्मेदारियों को कैसे पूरा करेंगे तथा इसी उम्र में बच्चों और विद्यार्थियों का माइंड परिपक्व होता है इसलिए एक दूसरे का सहयोग करें तथा महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने का प्रण लें.
इस दौरान एसडीएम सीकर जय कौशिक, डीएसओ कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक जनसंपर्क विभाग पूरणमल, समाज सेवी विनोद नायक, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओपी राहड, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता अनुराधा सक्सेना, महावीर पुरोहित, अर्चना मोर्य, सीओ स्काउट बसंत लाटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मीडियाकर्मी तथा एनसीसी स्काउट और स्कूली छात्र, छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अहिंसा रैली में भाग लिया.
Comments are closed.