सीकर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। बुधवार सुबह आसमान साफ था, लेकिन कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा देखने को मिला। मंगलवार को तेज धूप के चलते दिन का तापमान बढ़ा और फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 4.4 डिग्री था। अधिकतम तापमान भी 24.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे दिन में हल्की गर्माहट महसूस हुई।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। सीकर में 23 और 24 जनवरी को बारिश और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को एक बार फिर ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
Comments are closed.