सीकर में रक्तदान शिविर में 292 यूनिट रक्त एकत्रित, माही साबू की पुण्यतिथि पर आयोजन

शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों ने सक्रिय भागीदारी दिखाकर रक्तदान के महत्व को बढ़ावा दिया

सीकर के बद्री विहार, शेखपुरा मोहल्ला में आयोजित रक्तदान शिविर में 292 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विश्वनाथ स्राबू ने बताया कि इस शिविर में परिवारजनों, शुभचिंतकों और समाज के विभिन्न लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन सफल रहा। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

यह शिविर माही साबू की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में आयोजित किया गया था। इस मौके पर दिनेश बियाणी, पन्ना लाल सारंडा, बीएल मील, जगदीश सारडा, नारायण मालपानी, सुधा साबू, अलका साबू, प्रमोद काबरा, राजकुमार धूत, वीरेंद्र सारडा, मारुति सोमानी और अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.