सीकर में वेटरन्स डे पर वीरांगनाओं और सैनिकों का सम्मान समारोह…

शहीदों के नाम पर स्कूलों का नामकरण, अनुकंपा नियुक्ति से परिवारों को संबल

सीकर के सर्किट हाउस शहीद स्मारक में मंगलवार को वेटरन्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने की। इस अवसर पर 29 शहीद वीरांगनाओं और 15 अलंकृत सैनिकों को सम्मानित किया गया।

बाजौर ने दो सरकारी विद्यालयों का नामकरण शहीद सज्जन सिंह खीचड़ और शहीद पन्नेसिंह के नाम पर किया। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के तहत संग्राम सिंह को प्रयोगशाला सहायक और सुशील रेवाड़ को कनिष्ठ लेखाकार नियुक्त किया गया। समारोह में विभिन्न अधिकारी और सैनिक कल्याण से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.