सीकर में सर्द हवाओं ने छुड़ाई लोगों की कंपकंपी, खेत खलियानों में भी छाया घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरा
शेखावाटी में शीतलहर जारी है. ठंडी हवाओं से आमजन परेशान हुआ हुआ. कोहरे ने वाहनों की रफ्तार रोक सी दी है. सीकर में अगले 3 दिन शीतलहर को येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तरी हवाओं के चलते आज सीकर में रात के पारे में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वही आज सुबह जिले के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहा. इस दौरान विजिबिलिटी भी करीब 30 मीटर तक रही.
#Sikar: #शेखावाटी में छाया घना कोहरा
कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, खेत खलियानों में भी छाया घना कोहरा, कोहरे से जनजीवन हुआ व्यस्त व्यस्त, शेखावटी में शीतलहर जारी ठंडी हवाओं से आमजन हुआ परेशान#Rajasthan @abtakshekhawati @IMDJaipur pic.twitter.com/Nd9RB2yxED
— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) December 31, 2022
Comments are closed.