राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 22 दिसंबर 2024 को सीकर में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अदालत में सीकर न्याय क्षेत्र के विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, दीवानी प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, एमएसीटी, श्रम व नियोजन, वैवाहिक वाद, भत्ते और पेंशन संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही, प्री-लिटिगेशन मामलों में बैंक, बीमा कंपनियों के धन वसूली, बिजली-पानी व टेलीफोन बिल संबंधित मामलों का भी समाधान किया जाएगा।
Comments are closed.