सीकर में 23 अक्टूबर को आयोजित होगा जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट
66 एमओयू से जिले में आएगा 834 करोड रुपए का निवेश, 1600 से अधिक को मिलेगा रोजगार
प्रदेश में निवेश के नये अवसरों को सृजित करने और राज्य को आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में राईजिंग राजस्थान 2024 सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में सीकर जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट मीट के आयोजन से पूर्व जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में निवेशकों के साथ चर्चा करते हुए जिले में अधिकाधिक निवेश के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।
23 अक्टूबर को आयोजित होगा जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट
बैठक में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि 23 अक्टूबर को होटल पार्क एवेन्यू रिजॉर्ट नवलगढ़ रोड कुडली स्टैंड सीकर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित किया जाएगा। जिसमें निवेशकों के लिए स्थापित उद्योगों के विस्तार तथा विनिर्माण,सेवा क्षेत्र, होटल, रिसॉर्ट, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, कृषि, पर्यटन, बागवानी सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
जिले में उद्योगों को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध – कलेक्टर
उद्यमियों व निवेशकों के साथ चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने जिले में निवेश के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए एमओयू करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमियों ने समस्याओं से अवगत करवाते हुए इनके समाधान का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द निस्तारण करने तथा निवेशकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला कलेक्टर ने जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक को उद्यमियों को राइजिंग राजस्थान 2024 में एमओयू करने से होने वाले लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित उद्योगों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सरकार में उच्च स्तर पर अवगत करवाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में बड़े स्तर पर निवेश लाने और उद्योगों को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा इस संबंध में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उद्योग विभाग हर महीने कैंप लगाकर योजनाओं की दें जानकारी
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जिला उद्योग केंद्र एवं रीको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर महीने कैंप लगाकर उद्यमियों एवं निवेशको को राजस्थान एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की संपूर्ण जानकारी प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई बार उद्यमियों को योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं होने से भी अपना उद्योग संचालित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, अतः उद्यमियों एवं निवेशको के साथ लगातार संपर्क रखते हुए उन्हें संपूर्ण जानकारी दी जाए
66 एमओयू से जिले में आएगा 834 करोड रुपए का निवेश, 1600 से अधिक को मिलेगा रोजगार
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के तहत सीकर जिले में अब तक ऊर्जा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा एवं विनिर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में 66 एमओयू किए गए हैं जिसमें 834 करोड रुपए का निवेश प्रस्तावित है तथा इसके माध्यम से जिले में 1600 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने बताया की सीकर ज़िले में निवेशकों के लिए औद्योगिक इकाई स्थापित करने के पलसाना में निजी औधोगिक क्षेत्र विकसित हौने से निवेशकों को भूमि की समस्या से निजात मिलेगी एवं निवेश के अवसर बढ़ेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी, एडीएम सीटी भावना शर्मा, संजय मोर, सुधीर कुमार गर्ग, सुशील गुप्ता, पीयूष सुंडा, महावीर चौधरी, विवेक खंडेलवाल, घनश्याम, पीके सिंह, सहित अन्य उद्योगपति, निवेदक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments are closed.