सीकर में 43 सेंटरों पर ईओ-आरओ परीक्षा शुरू…

जिले में 13,777 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल, सख्त सुरक्षा और वीडियोग्राफी की व्यवस्था

सीकर में ईओ-आरओ परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है। जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 13,777 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। प्रश्न-पत्रों को सुरक्षित रखने और तय समय पर वितरण के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण और वीक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। नकल रोकने के लिए हर सेंटर पर दो वीडियोग्राफर तैनात किए गए हैं, साथ ही किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Comments are closed.