सीकर में 7 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी,

पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी और मंत्री झाबर सिंह खर्रा की पहल पर कार्य जल्द होंगे शुरू

नगरीय एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह जी खर्रा के सहयोग से सीकर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री रतन लाल जलधारी ने क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए कुल सात महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति दिलवाई है। इन सभी कार्यों की कुल अनुमानित लागत 7,02,50,778 है और ये कार्य यूआईटी (नगर सुधार न्यास) सीकर के माध्यम से शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।

स्वीकृत कार्य इस प्रकार हैंः

आरसीसी बाक्स कलवर्ट और नाला निर्माण – तिरुपति नगर से सोढानी फार्म हाउस के सामने तक निर्माण कार्य, जिसकी अनुमानित लागत 2,97,49,801 है।

सड़क निर्माण – धनवंतरी कॉलेज झुंझुनू बाईपास से जलधारी फार्म हाउस तक, लागत 83,13,818।

मास्टर प्लान सड़क निर्माण – पार्क भूमि से पीपली नगर, आरटीओ रोड के सामने तक, लागत 71,52,364।

सड़क निर्माण – आरयूआईडीपी पंप हाउस से महादेव सिंह खंडेला फार्म हाउस सड़क होते हुए पीपली नगर राधाकिशनपुरा पंचायत तक, लागत 1,02,45,824।

सड़क निर्माण – हरिजन बस्ती रामनिवास से नारिया जोहड़ा, बीकानेर बाईपास तक, लागत 41,83,322।

सड़क निर्माण – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलकेड़ा से गोशाला होते हुए दूजोद रास्ते तक, लागत 72,79,495।

सड़क निर्माण – एनएच-52 बाजौर से डाग वाले बालाजी तक, लागत 33,26,145।

इन सभी विकास कार्यों के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है और इनका कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने इस पहल के लिए पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी और मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आभार प्रकट किया है।

इन विकास परियोजनाओं से सीकर विधानसभा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार होगा और नागरिकों को यातायात एवं जल निकासी जैसी सुविधाओं में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

Comments are closed.