सीकर में राजस्थान शिक्षक संघ का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू, जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक जिम्मेदारियों पर दिया जोर…
पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और धोद विधायक गोरधन वर्मा ने शिक्षकों से सामाजिक बदलाव के लिए उनकी भूमिका पर की चर्चा
सीकर में आज से राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और धोद विधायक गोरधन वर्मा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और शिक्षकगण उपस्थित रहे। विधायक गोरधन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “हमें अपने दायित्व का निर्वहन कर भारत माता का कर्ज चुकाना है।” उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हर पेशेवर, चाहे वह शिक्षक हो, किसान हो, व्यापारी या जनप्रतिनिधि, अपने उत्तरदायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाए।
सुमेधानंद सरस्वती ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, और उनकी भूमिका केवल शिक्षा देने तक सीमित नहीं है बल्कि समाज की तस्वीर बदलने में भी है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों की वर्तमान स्थिति और समाज में शिक्षकों की भूमिका को देखते हुए जरूरी है कि शिक्षण संस्थान और शिक्षक अपनी ज़िम्मेदारी को समझें और समाज की प्रगति में अपना योगदान दें। जनसंख्या वृद्धि और सरकारी तंत्र की सीमाओं पर बात करते हुए उन्होंने सरकारी शिक्षकों के गुणों को सराहा। सरकारी और निजी क्षेत्रों में संतुलन की आवश्यकता पर बल देते हुए, उन्होंने शिक्षकों से राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
Comments are closed.