सीकर रेंज में पुलिस तबादले, 9 सब-इंस्पेक्टर को नया पदभार…

सीकर, झुंझुनू और चूरू जिले में तैनाती

सीकर रेंज आईजी ने रेंज के 9 पुलिस सब-इंस्पेक्टर का तबादला किया है। इनमें से 5 को सीकर, जबकि 2-2 को झुंझुनू और चूरू जिले में तैनात किया गया है। तबादलों में पिंकी, रिछपालसिंह, प्यारेलाल, विरेंद्र यादव, सुभाषचंद्र, शंकरलाल, सत्यनारायण, कैलाशचंद और कंचन शामिल हैं। इसके अलावा, रेंज आईजी ने 29 कॉन्स्टेबल के भी ट्रांसफर किए हैं। अब सीकर रेंज में कई और पदों पर तबादले की संभावना है।

Comments are closed.