सीकर व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर का किया सम्मान

सीकर जिला कलेक्टर का किया सम्मान

सीकर व्यापार संघ की ओर से जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी का सम्मान किया गया। अध्यक्ष राधेश्याम पारीक की अगुवाई में व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया। इससे पूर्व स्वामी ने मंदिर में श्यामप्रभु के दर्शन किये। महंत पीयूष गड्डीका ने उनको श्याम गजरा पहनाया व श्याम मंदिर सत्संग समिति के अनिल तोदी ने श्रीकृष्ण की तस्वीर भेट की।
इस मौके पर मदनप्रकाश मावलिया, जयप्रकाश ऋषिका, दयालसिंह शेखावत रोरू, पुरुषोत्तम शर्मा, बजरंग सिंह शेखावत, भींवाराम मील, ज्योति तनवानी, जसवीर भूकर, पुखराज सोनी, प्रकाश सोनी, दीनदयाल शर्मा, रामकरण बिजारणियां, दिनेश श्रीवास्तव, भागीरथ नायक, सरिता केशवानी, बल्लभचंद पारीक आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.