सीकर शहर में चल रहे 30 अवैध जल संबध काटे….

उंचाई वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में सुधार के लिए अब तक 200 अवैध कनेक्शन विच्छेद; भविष्य में दोबारा जुड़ने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

जलदाय विभाग ने सीकर शहर के उंचाई वाले इलाके एंव अंतिम छोर पर पानी की पर्याप्त सप्लाई नही पहुंचने की शिकायतो को देखते हुए अवैध जल संबधो को हटाने का अभियान चालू रखा है । अभियान के तहत आज सीकर शहर के विभिन्न ईलाको झुंझूनू नवलगढ बाईपास रोड , पिपराली रोड , जगदम्बा कालोनी , देवगैस गोदाम , शास्त्री नगर , जगमालपुरा रोड एंव फतेहपुर रोड के क्षेत्रो में चल रहे अवैध जल संबधो को चिन्हित कर उन्हे विच्छेद किया गया । अभियान के दौरान अब तक लगभग 200 अवैध जल संबधो को विभाग द्वारा विच्छेद कर उन पर कार्यवाही की जा रही है । आज कार्यवाही के दौरान कनिष्ठ अभियंता हरिरामत , विनोद , मौनिका , नव्या के द्वारा मौके पर रहकर कार्यवाही की जाकर नोटिस जारी कर भविष्य में वापिसस करने पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी

Comments are closed.