सीकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर सांसद अमरा राम के भतीजे स्व. मुलचंद परसवाल की शोक सभा में पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की वह परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला,धोद कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश दानोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सामोता,मुंडवाडा़ सरपंच मोती राम गोलिया, बलबीर थोरी, रविकांत तिवाड़ी, भगवती स्वरूप बुरड़क, सरदार गोरा,एड भंवर लाल बिजारणियां, मुकेश भींचर, बाबूलाल जाखड़,गोगराज बिजारणियां,मदन चिरानिया , नरेंद्र बुरड़क, बलबीर खुड़,धर्मेंद्र गठाला सहित कई कार्यकर्ताओं ने मुण्डवाडा पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
Comments are closed.