सीकर :सामाजिक संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली; जलभराव, जाम, अवारा सांड जैसी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

सीकर शहर के लोग जलभराव, जाम, आवारा सांड समेत कई समस्याओं ने परेशान है। समस्याओं के समाधान को लेकर सामाजिक संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली।

सामाजिक संगठन ने मानव सेवा संस्थान के बैनर तले शहर के डाक बंगले से जिला कलेक्ट्रेट तक जलभराव की समस्या, टूटी सड़कें, बेसहारा पशु सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को 15 दिन में समस्याओं का स्थाई समाधान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि 15 दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आमजन को साथ लेकर धरना प्रदर्शन, रास्ता जाम और अनशन किया जाएगा.

स्थानीय निवासी हरिराम मील ने बताया कि नवलगढ़ रोड पर जलभराव एक बड़ी समस्या है. लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया है. इसके अलावा शहर में घूम रहे आवारा सांड, हर जगह जाम की स्थिति, पार्किंग भी बड़ी समस्या बनी हुई है.सभी समस्याओं के निराकरण अगर नहीं होता है तो आंदोलन करने भी लोग पीछे नहीं हटेंगे.

व्यापारी महेंद्र काजला ने बताया कि नवलगढ़ रोड पर बरसात के दिनों में वर्षों से जलभराव की समस्या है बरसात शुरू होते ही नवलगढ़ रोड पर जलभराव होने के कारण व्यापारियों को दुकानें बंद करनी पड़ती है, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान होता है और पानी घरों के अंदर तक जाने से आवागमन सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. नवलगढ़ रोड पर व्यापार पूरी तरह से ठप सा हो गया है. दुकानदारों की सुनने वाला कोई नहीं है. 

साथ ही शहर में जगह-जगह टूटी हुई सड़कें आवारा पशुओं की समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज डाक बंगले से रैली निकाली रैली निकाल कर 63 संस्थानों ने मिलकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो धरना दिया जाएगा और आमरण अनशन भी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Comments are closed.