सीकर: सीएलसी में एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आपदा प्रशिक्षण शिविर में छात्रों व शिक्षको को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई. किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान घायल लोगो के प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

सीएलसी परिसर स्थित विजय ग्राउंड में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा आपदा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने बताया की 06 एनडीआरएफ बडोदरा के आआरसी अजमेर व 06 एनडीआरएफ कमांडेंट वी.वी.एन. प्रसन्ना और सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव एवं एनडीआरएफ राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीना के संयुक्त निर्देशन में चल रहे कार्यक्रम के तहत सीएलसी परिसर में आपदा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में निरीक्षक बाबूलाल यादव तथा उपनिरीक्षक विजय सिंह सोंदलिया द्वारा छात्रों व शिक्षको को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई. किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान घायल लोगो के प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

दल के सदस्यों ने बताया की बाढ़ जैसी आपदा में हम किस प्रकार घरेलू वस्तुओ से जीवनदायी उपकरण बना सकते है तथा साथ ही यह भी बताया की भूकंप के दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए और किस प्रकार अपने घर तथा क्लासरूम से बाहर निकलना चाहिए. आग बुझाने वाले सिलेंडर के उपयोग के बारे जानकारी देते हुए यह बताया गया की इसको कैसे काम में लेना है तथा रसोईघर में खाना बनाने के काम आने वाले सिलेंडर में आग लगने पर किस प्रकार सावधानी बरतते हुए इसको बुझाया जा सकता है.

बारिश के मौसम में तथा मुख्य रूप से गांवों में सर्पदंश का खतरा ज्यादा रहता है अतः इसको मद्देनजर रखते हुए सर्पदंश से बचने तथा इसके उपचार एवं सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया.  कैंप के दौरान सीएलसी एचआर वीरेंद्र चौधरी, सीएलसी डिफेंस कोऑर्डिनेटर मोहन सिंह बुरड़क तथा मामराज जाखड़ उपस्थित रहे.

Comments are closed.