सीकर स्टेडियम में इंटरनेशनल सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण जारी…
मार्च तक पूरा होगा काम, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का बनेगा केंद्र
उपसुर्खी:
सीकर के जिला स्टेडियम में 8.61 करोड़ रुपए की लागत से इंटरनेशनल सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण तेज़ी से जारी है। ट्रैक का 60% काम पूरा हो चुका है और इसे मार्च 2025 तक एथलीट्स के लिए खोलने की योजना है। इस ट्रैक के बीच 105×70 मीटर का मैदान बनेगा, जहां एथलेटिक्स के साथ हॉकी और फुटबॉल के मैच भी हो सकेंगे।
यह परियोजना 2023 में स्वीकृत हुई थी और 2024 में निर्माण कार्य शुरू हुआ। ट्रैक के साथ बास्केटबॉल, टेनिस, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, तरणताल, और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। 400 मीटर लंबे इस सिंथेटिक ट्रैक पर लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, डिस्कस थ्रो, और हाई जंप जैसे इवेंट्स की व्यवस्था होगी। इसके पूरा होने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का मार्ग प्रशस्त होगा।
Comments are closed.