सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन: राज्य सरकार के खिलाफ RLP व SFI ने की जमकर नारेबाजी, CBI जांच की रखी मांग

सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में विरोध बढ़ता जा रहा है. आरएलपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पेपर आउट हो चुकी भर्तियों की प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग रखी

सीकर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया. मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की. ऐसे में मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस और आरएसी के जवानों ने उन्हें रोका. कार्यकर्ताओं ने एडीएम रतन कुमार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल ने बताया कि पिछले 4 सालों में राजस्थान में कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक हुए हैं. इससे लाखों युवाओं के सपने टूटे है. अब सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक हुआ है. ऐसे में हमारी मांग है कि इसकी सीबीआई जांच हो.शेखावाटी यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट और छात्र नेता विजेंद्र ढाका ने कहा कि सरकार राजस्थान में एक भी भर्ती परीक्षा ठीक ढंग से नहीं करवा पाई है. प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ हुए इस खिलवाड़ को छात्र संगठन एसएफआई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा. सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पूरी जांच होनी चाहिए. 

Comments are closed.