सीपी जोशी 27 मार्च को संभालेंगे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार: तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, अभिनंदन हेतु सीकर से कार्यकर्ता जाएंगे जयुपर

चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी 27 को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जोशी के कार्यभार ग्रहण में सीकर जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे.

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यभार ग्रहण में जिले से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी आठों विधानसभाओं से पांच-पांच सौ कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने की जिम्मेदारी तय की गई.

जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चित्तौडग़ढ के सांसद सीपी जोशी 27 मार्च सोमवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. इसमें राजस्थान से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे. कहा कि जिले से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे यह हम सभी को सुनिश्चित करना होगा. इसके लिए सभी वरिष्ठ नेताओं ने तय किया कि जिले की सभी आठों विधानसभाओं से पांच-पांच सौ कार्यकर्ताओं का जयपुर पहुंचना होगा. इसके लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई.

बैठक में आगामी दिनों में होने वाली जन आक्रोश सभा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. इस सभा को सफल बनाने, जिले भर से आमजन के साथ कार्यकर्ताओं को सभा में पहुंचने पर भी चर्चा हुई.

इस दौरान जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि बैठक में पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर, रतनलाल जलधारी, बंशीधर बाजिया, गोरधन वर्मा व केडी बाबर, किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, दिनेश जोशी, मधुसुदन भिंडा, रमेश जलधारी, बाबूसिंह बाजौर, राजकुमार जोशी, सरोड़ कड़वासरा, वीणा वर्मा, अरविंद भूकर, गोविंद बिजारणियां, ओमप्रकाश बिजारणियां, महेंद्र जोशी, रतनलाल सैनी, अनिता शर्मा, डॉ. कमल सिखवाल, कानाराम जाट, जगदीश कुमावत, भगवान सिंह घाणा, परमानंद सैनी, शिवभगवान सिगडोला, महेश वर्मा, रामनिवास सैनी, मनोज बाटड़, गजानंद कुमावत, दौलतराम गोयल, फूलचंद बाजिया आदि मौजूद रहे.

Comments are closed.