ग्राम पंचायत सुठोट में ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ पौषबड़ा महोत्सव मनाया। कार्यक्रम के अंतर्गत श्री भैरूंनाथ गोसेवा समिति द्वारा गो-सवामणी का आयोजन किया गया, जिसमें गोमाताओं के लिए 51 किलो दलिया लापसी बनाई गई।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच यशपाल, बलवीर, भंवरलाल, रामचंद्र मिश्रा, रामेश्वर, गिरधारी हलवाई और सुनील सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। महोत्सव ने ग्रामवासियों को सामाजिक और धार्मिक एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।
Comments are closed.