सेटअप परिवर्तन के आदेश स्थगित: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की मेहनत लाई रंग, संगठनों ने मांगा आधार
Rajasthan News: राज्य में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षको का सेटअप परिवर्तन करने नियम 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षामँत्री को पत्र लिखकर एवं शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक से तीन बार वार्ता कर शिक्षको के..............
सीकर. राज्य में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षको का सेटअप परिवर्तन करने नियम 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षामँत्री को पत्र लिखकर एवं शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक से तीन बार वार्ता कर शिक्षको के पक्ष को पुरजोर तरीके से रखने के बाद आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने सेटअप परिवर्तन करने नियम 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित करने के आदेश जारी किए है. जो संगठन के संघर्ष को जीत है.
संगठन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार और अतिरिक्त मंत्री सनत कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के लगातार संघर्ष व अथक प्रयासो के परिणाम स्वरूप उक्त प्रक्रिया स्थगित करने के आदेश से शिक्षको में हर्ष व्याप्त है. संगठन ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक का आभार माना.
राज्य में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षको को भेजने के लिए 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अतितिक्त महामंत्री रवि आचार्य व अन्य प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार से विगत दिनों मिले थे. जिस पर शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार ने शिक्षा निदेशक बीकानेर को निर्देश दिए थे कि उपस्थित शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों की सहमति लेकर ही 6 डी 6 .3 की जावे. विभाग के बुलावे पर जयपुर शिक्षा संकुल में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल से मिलकर तीसरे दौर की वार्ता कर शिक्षको का पक्ष रखते हुए 6 डी से सेटअप परिवर्तन पर रोक लगाने की मांग की थी.
संगठन के प्रदेश मीडिया प्रमुख आशीष त्रिवेदी ने बताया कि वार्ता में निदेशक के समक्ष संगठन के शिक्षको का पक्ष रखते हुए आचार्य ने अवगत करवाया कि प्रारंभिक शिक्षा के वरिष्ठ शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में भेजा जा रहा है. इनका वरिष्ठता से सेकंड ग्रेड में प्रमोशन होना है. सेकंड ग्रेड प्रमोशन 3 साल से बकाया चल रहा है. 3 वर्ष की बकाया डीपीसी करने से नई भर्ती के लिए एलीमेंट्री में नियुक्ति के लिए हजारों रिक्त पद उपलब्ध हों जाएंगे जिससे प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में स्टाफ की अत्यधिक कमी हो जाएगी.
इसके अतिरिक्त एलिमेंट्री तथा सेकेंडरी में पदों की गणना पर प्रश्न उठाया तब शिक्षा निदेशक ने कहा कि सोमवार को शिक्षक संगठन निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठकर पदों की गणना की समीक्षा करें इसके बाद सेटअप परिवर्तन पर उचित निर्णय शिक्षक व विभाग हित में लिया जाने हेतु आश्वस्त किया था.
Comments are closed.