सेमिनार: विद्या भारती में मोटिवेशनल एवं करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन
Vidya Bharti Public School Sikar : सीकर के विद्या भारती स्कूल में मोटिवेशनल एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. आयोजित सेमिनार में विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है.
SIKAR : तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में सोमवार को मोटिवेशनल एवं करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ. यह जानकारी देते हुए संस्था निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने बताया कि नये सत्र 2023-24 में कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल एवं करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार के मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर एवं करियर काउंसलर उदय सिंह एवं राहुल शर्मा रहे.
संबोधित करते हुए उदय सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थीवर्ग भेड़चाल की तरह 10वीं कक्षा के पश्चात् उचित मार्गदर्शन के अभाव में रूचि के विपरीत विषय का चुनाव कर लेता है जिसके परिणामस्वरूप प्रतिभावान छात्र भी उस क्षेत्र में आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाता है.
इसी क्रम में विद्या भारती संस्थान द्वारा इस सत्र से विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों में करियर निर्माण के लिए एक योग्य एवं अनुभवी टीम द्वारा विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है. डॉ. चिराना ने बताया कि इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के अलावा कला आदि विभिन्न क्षेत्रों में भी विद्यार्थीवर्ग के लिए भविष्य निर्माण की अपार संभावनाऐं हैं.
सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर उदय सिंह ने करियर निर्माण हेतु विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार विषय का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया. उदय सिंह ने छात्रों को करियर निर्माण सम्बन्धित विभिन्न आवश्यक सुझाव दिये और कहा कि इस सम्बन्ध में विद्यार्थीवर्ग को सही एवं सटीक मार्ग का चुनाव करना चाहिए. सेमिनार में विद्यार्थीगण एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे.
Comments are closed.