सोफिया सेंट्रल स्कूल की हंशिका सोनी ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान…..

पर्यावरण संरक्षण पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रा को सम्मान, विद्यालय ने की प्रेरणादायक उपलब्धि की सराहना

डोलियों का बास, बजाज रोड़ स्थित सोफिया सेन्ट्रल सी. सै. स्कूल, ने शैखावाटी साहित्य संगम द्वारा जैन भवन में आयोजित पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि कक्षा 10 वीं की छात्रा हंशिका सोनी पुत्री श्री अशोक जी सोनी ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पोस्टर मैंकिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। प्रिसीपल श्रीपाल शर्मा ने इस उपलब्धि पर छात्रा एवं उसके परिजनों को बधाई प्रंेषित की।

निदेशक रूपेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को छात्रा से प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रशासन ने प्रभारी पूजा दाधिच को भी सम्मानित किया। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी छात्रा को बघाई दी।

Comments are closed.