स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई, चालक सुरक्षित…

अजीतगढ़-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर हादसा, बिजली पोल और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

अजीतगढ़-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर बिजली पोल और ट्रांसफार्मर से टकरा गई। हादसे में चालक और एक अन्य सवार बाल-बाल बच गए, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने तुरंत बिजली लाइन कटवाकर सवारों को सुरक्षित निकाला। बुधवार सुबह बिजली निगम की टीम ने मरम्मत कार्य पूरा कर बिजली आपूर्ति बहाल की। एईएन अरविंद मीणा ने बताया कि नियमानुसार नुकसान के लिए जुर्माना भी वसूला गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे से तेज धमाका और बिजली फॉल्ट हुआ था।

Comments are closed.