स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें….

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ने किया चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने रविवार को जिले के चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोद और कासली का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान में चिकित्सक व स्टाफ की उपस्थिति, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए दवाइयों का रखरखाव व रिकॉर्ड संधारण को परखा। साथ ही मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत जांचों की स्थिति, उपकरणों का रखरखाव, साफ सफाई, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, एनसीडी सर्वे, टीकाकरण, प्रसव आदि कार्यकर्मों की प्रगति की जानकारी ली और प्रभारी अधिकारी को स्वच्छता अभियान के तहत चिकित्सा संस्थाओं के साफ सफाई का विशेष जोर देते हुए उन्होंने अभियान के तहत स्वच्छता सबंधी गतिविधियों का आयोजन करने निर्देश दिए। संस्थाओं में नाकारा सामान का निस्तारण करने, परिसर में साफ सफाई, मेरा कार्यलय मेरा गमला, परिसर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।

Comments are closed.