स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान की छात्रा का कबड्डी प्रतियोगिता में चयन…
रितिका ने किया सीकर का प्रतिनिधित्व, कोटा में होने जा रही प्रतियोगिता
स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह की कक्षा 9वीं की छात्रा रितिका का 34वीं सबजूनियर कबड्डी स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से कोटा में होगी, जहां रितिका सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका ने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व की बात है।
इस उपलब्धि पर सहनिदेशक गोपाल सिंह, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, आरबीएसई प्रधानाचार्य डॉ. विजेंद्र सिंह सहित अन्य प्रबंधन सदस्यों ने छात्रा और कोच विनोद लम्बोरा को बधाई दी।
Comments are closed.