हर्ष गांव में मकर संक्रांति पर गो सवामणी का आयोजन…
1 क्विंटल 11 किलो गो सवामणी के साथ हर्ष गोशाला में धूमधाम
हर्ष गांव के वार्ड 1 के सदस्यों ने मकर संक्रांति पर्व पर हर्ष गोशाला में 1 क्विंटल 11 किलो गो सवामणी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छितरमल सरपंच, कमल सिंह पंवार (पूर्व वार्ड पंच), रामचंद्र नेहरा वार्ड पंच, सोहन पोस्टमैन, रामचंद्र जाखड़, बलवीर नेहरा, महेश ढाका, दिनदयाल रणवा, महेश डोडवाडिया, प्रहलाद, सुरेंद्र नेहरा, नरेंद्र पवार, भवानी शंकर, अनिल सैनी, श्रीराम, सुभाष और विकास सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.