हांसपुर बालाजी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव, सैकड़ों ने ली प्रसादी…
सजावट और भोग के साथ सामूहिक पंगत में शामिल हुए श्रद्धालु
हांसपुर ग्राम पंचायत के सती वाला जोहड़ स्थित बालाजी मंदिर में शनिवार को पौष बड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजनकर्ताओं ने मंदिर को भव्य रूप से सजाया और भोग के रूप में हलवा, दाल के बड़े, कढ़ी-पूड़ी, और सब्जी अर्पित की।
सामूहिक पंगत प्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे दिन भक्तिमय माहौल बना रहा। स्थानीय श्रद्धालु पूरणमल हलवाई, जगदीश सैनी और सोहनलाल कटारिया ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न किया जाता है।
Comments are closed.