सीकर में सड़क हादसा, थार गाड़ी ने स्टूडेंट को मारी टक्कर

तेज रफ्तार गाड़ी ने कोचिंग स्टूडेंट को घायल किया, पुलिस जांच में जुटी

सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क पर चल रहे एक छात्र को टक्कर मार दी। इस घटना में छात्र अंकित घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी घटना रिकॉर्ड की गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी अंकित को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल को तोड़कर फरार हो गई। पुलिस जल्द ही दोषी गाड़ी चालक को पकड़ने और गाड़ी जब्त करने की प्रक्रिया में जुटी है।

Comments are closed.