हास्य-व्यंग्य के हीरो रूप चंद जी सैनी को दी श्रद्धांजलि…

हास्य-व्यंग्य के प्रतिष्ठित कलाकार को श्रद्धांजलि, शेखावाटी के कलाकारों ने किया स्मरण

सीकर के जाने माने हास्य-व्यंग्य के हीरो स्वर्गीय श्री रूप चंद सैनी की 25 वीं पुण्यतिथि के मौके पर स्थानीय सैनी विश्राम गृह के ऑपन गार्डन मे एक शाम रूप जी के नाम भव्य कार्यक्रम कलाकार परिषद के तत्वावधान मे आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवा निवृत्त अतिरिक्त जिला कलक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश ऋषिका,युवा उद्यमी रमेश नरूका, सैनी समाज के अध्यक्ष राजकुमार दहिया सहित वरिष्ठ कला प्रेमियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कलाकार परिषद के संरक्षक एडवोकेट हितेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष अभिषेक शमशु, डॉ नेकी राम आर्य सहित परिषद की टीम ने सामूहिक ईश वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शेखावाटी अंचल के ख्यातिनाम कलाकारों व कला प्रेमियों भारी उपस्थिति हुआ यह कार्यक्रम देर रात्रि तक चला। एडवोकेट पुरूषोतम बिल्खीवाल,सुल्तान सिंह सुण्डा सहित वरिष्ठ कलाकारो ने अपनी रचना के साथ रूप जी के संस्मरण सुनाकर न केवल स्वराजंलि दी अपितु उपस्थित श्रोताओं को स्वर्गीय रूप जी की कला एवं व्यक्तित्व से रूबरू करवाया।

अंचल के यूट्यूबर कलाकारों की बङी संख्या मे उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को चार चांद लग गये। इस दौरान भाजपा नेता कमल शिखवाल, भंवर लाल जागिङ, राजकुमार जोशी, कला प्रेमी शशि बहङ, श्रीराम जोशी,पवन पारस,नेमी चंद पिलानियां, एम के मेमोरियल स्कूल के निदेशक मनीष ढाका सहित शहर के प्रबुद्धजन काफी तादात मे मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान परिषद की और से अंचल के कलाकारों का शाल ओढा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम प्रभारी गौरी शंकर सैनी ने आगन्तुक अतिथियों सहित कलाकारों का माला पहनाकर अभिवादन व स्वागत किया। गोल्डन जुबली स्कूल के निदेशक मदन जी और सरस्वती स्कूल के निदेशक विनोद कुमावत लाइंस क्लब के संतोष जी शर्मा नरेश प्रधान ने मूवमेंट्स वितरण किए कार्यक्रम का प्रभावी सूत्रधार अभिषेक शमशु परिषद के संरक्षक एडवोकेट हितेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष डॉक्टर नेकी राम आर्य पूरे हो गए हैं मेरे ने परिषद की टीम के स्थाई सदस्य भंवर सिंह ख़ाखोली कुलदीप सर मनोज कुमावत कार्यक्रम प्रभारी गौरी शंकर सैनी सचिव मनोहर मोरिदिया आगन्तुक अतिथियों, कलाकारों, कला प्रेमियों एवं प्रबुद्धजनो का आगमन पर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments are closed.