हिंदू नववर्ष पर सीकर में आतिशबाजी और कवि सम्मेलन, बीजेपी करेगी भव्य आयोजन

जाट बाजार में आज शाम आतिशबाजी, गोपीनाथ मंदिर में भक्तों का तिलक कर होगा स्वागत

हिंदू नववर्ष और राजस्थान दिवस के अवसर पर सीकर में भारतीय जनता पार्टी विशेष आयोजन कर रही है। आज शाम 7 बजे जाट बाजार में आतिशबाजी की जाएगी, इसके बाद जैन भवन में कवि सम्मेलन होगा। जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नववर्ष के पहले दिन गोपीनाथ मंदिर में भक्तों का तिलक कर स्वागत किया जाएगा और सभी कार्यकर्ता “मन की बात” कार्यक्रम भी सुनेंगे। पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा भी इस दौरान युवा एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे।

Comments are closed.