17 साल की नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार…
नोट्स देने के बहाने खेत पर बुलाया था, बदनाम करने और जान से मारने की दी थी धमकी
सीकर की रानोली थाना पुलिस ने 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है।
एसएचओ उमराव सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी जिसमें पीडिता ने बताया कि 12 जनवरी को वह अपने घर पर थी। इसी दौरान खेत के पड़ोसी लाल उर्फ शंकर सिंह ने उसे कॉल करके खेत में बुलाया और कहा कि आकर पढ़ाई के नोट्स ले जा। पीड़िता पढ़ाई के नोट्स लेने के लिए जब लाला के खेत पर पहुंची तो लाला उसे खेत में बने कमरे में ले गया। उस कमरे में लाला ने पीड़िता के साथ रेप किया। पीड़िता के वहां से जाते समय आरोपी लाला ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा और बदनाम कर दूंगा।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं मे मामला दर्ज किया और अनुसंधान शुरू कर दिया। इस दौरान मामले में एक टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व उमराव सिंह ने किया। उमराव सिंह और उनकी टीम ने आरोपी के गांव में दबिश दी और 21 वर्षीय आरोपी शंकर सिंह उर्फ लाला, पुत्र समंदर सिंह निवासी अभयपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई बलबीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Comments are closed.