187 देश को पछाड़ भारत के अशोक कुमार स्पार्टाथलान मैराथन में चौथे नंबर पर आए, नेशनल रिकॉर्ड बनाया, 36 घंटे की दौड़ 30 घंटे में पूरी की ……
दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अशोक सिंह ने चौथा स्थान किया प्राप्त
दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अशोक सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. यह मैराथन ग्रीस के एथेंस में हुई थी. एथलीट अशोक सिंह को 243 किमी की मैराथन को पूरा करने के लिए 36 घंटे का समय मिला था, लेकिन उन्होंने 30 घंटे और 14 मिनट में ही इस मैराथन को कंप्लीट कर दिया. ग्रीस देश में आयोजित होने वाली स्पार्टाथलान मैराथन दुनिया की सबसे कठिन मैराथन में से एक है. आपको बता दें कि यह मैराथन 28 सितंबर को सुबह 7 बजे शुरू हुई थी, जो दूसरे दिन रविवार रात को पूरी हुई. 30 घंटे और 14 मिनट में 246 किमी की मैराथन को पूरी कर अशोक ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है. प्रतियोगिता में 187 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जानकारी के अनुसार स्पार्टाथलान मैराथन में भारत के 4 धावक शामिल हुए. अशोक ने बताया कि मैराथन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. 13 किमी लंबे पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान उनके घुटनों में चोट भी लग गई थी. अशोक का कहना था कि उन्हें अफसोस रहा कि ग्रीस की तपन ने काफी परेशान किया. इसकी वजह से मैं अंतिम तीन में जगह नहीं बना सका. गर्मी इतनी तेज थी कि नाक से खून बहना शुरू हो गया. रास्ते में उपचार लिया और दौड़ता रहा. इस बीच 13 किमी लंबी एक पहाड़ी पर भी दौड़ना था.पहाड़ी पर दौड़ के दौरान घुटने चोटिल हो गए. बचपन में ही पिता का देहांत हो गया चुका है. उनकी माता ग्रहणी है और घर में एक छोटी बहन भी है. घर की पूरी जिम्मेदारी का खर्चा अशोक कुमार पर ही है. अभी अशोक सिंह को भारतीय सेना की 23 एफएडी बटालियन गढ़वाल राइफल्स में अपनी सेवा दे रहे हैं.।
Comments are closed.