30 मार्च से शुरू होगी टनकपुर-दौराई ट्रेन सेवा…
सीकर जिले के तीन स्टेशनों पर ठहरेगी, सप्ताह में चार दिन रहेगा संचालन
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर-दौराई (अजमेर) ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 30 मार्च से सप्ताह में चार दिन चलेगी और सीकर जिले के रींगस, श्रीमाधोपुर व नीमकाथाना स्टेशनों पर रुकेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 15092 टनकपुर से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:55 बजे दौराई पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 15091, 31 मार्च से दौराई से हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल रहेंगे। यात्रा मार्ग में यह खटीमा, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, अजमेर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
Comments are closed.