50 लाख की फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार…
पांच महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा, टॉप-10 अपराधियों में था शामिल
खंडेला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगने और फायरिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विकास गुर्जर पिछले पांच महीनों से फरार था और खंडेला थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था।
थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि 6 अक्टूबर 2024 को कांवट कस्बे में श्याम होटल एंड रेस्टोरेंट के संचालक से फिरौती मांगने और फायरिंग करने के बाद से ही आरोपी फरार था। खंडेला और नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.