6 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं…
सीकर में 316 सेंटरों पर 1 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा 6 मार्च से और 12वीं परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी। सीकर जिले में 316 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1,01,249 छात्र परीक्षा देंगे। प्रश्न पत्रों का वितरण मंगलवार को होगा, जिसे कड़ी सुरक्षा में संबंधित पुलिस थानों में रखा जाएगा। अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों को सुरक्षा के तहत दो तालों वाली अलमारी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
Comments are closed.