9 साल की मासूम से रेप का दरिंदा गिरफ्तार, एक दिन पहले खुद के साथ मारपीट की शिकायत देने पहुंचा था थाने, पहले भी नाबालिग से रेप के मामले में जा चुका है जेल
सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया
सीकर में गोकुलपुरा थाना इलाके में बुधवार को 9 साल की मासूम के साथ रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आज एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा किया। ASP गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि बीती शाम करीब 7 बजे 9 साल की मासूम का पिता गोकुलपुरा थाने पहुंचा। जहां उन्होंने बताया कि उनकी 9 साल की बेटी के साथ रेप हुआ है। ऐसे में गोकुलपुरा थाना इंस्पेक्टर प्रीति बेनीवाल टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां से नाबालिग लड़की को अस्पताल लाया गया। जहां उसे एडमिट करवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए गए और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए जानकारी जुटाई गई। आरोपी की तलाश में आठ अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस के लिए आरोपी को ढूंढना बेहद चुनौती का काम था। क्योंकि आरोपी को किसी ने भी आते-जाते नहीं देखा था। इसके बाद थाना इलाके में ही स्थित एक शराब ठेके के सेल्समैन से मिले क्लू के आधार पर पुलिस ने आरोपी बनवारी(45) निवासी कंदलाऊ फतेहपुर को दासा की ढाणी फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा के मुताबिक आरोपी अविवाहित है। जो अपने घरवालों से दूर ही रहता है। वह गोकुलपुरा इलाके में परिचितों के जरिए खेतों में तो कभी मजदूरी जैसे काम करता था। आरोपी पहले सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में भी एक नाबालिग लड़की के साथ रेप कर चुका है। उस मामले में आरोपी जेल भी जा चुका है। आपको बता दें कि पीड़िता के माता पिता सीकर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। जो बुधवार सुबह काम पर चले गए थे। घर पर उनकी बेटी और दो बेटे अकेले थे। जो घर के पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान आरोपी वहां पर आया। जिसने पहले तो 10 का नोट देकर दोनों लड़कों को वहां से भेज दिया। इसके बाद पीड़िता को भी अपने साथ चॉकलेट देने की बात कहकर चला गया। आरोपी उसे पास में ही स्थित एक खंडहर में लेकर गया। जहां आरोपी बनवारी ने पीड़िता के साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी तो मौके से फरार हो गया। जब शाम को पीड़िता के माता-पिता घर पर पहुंचे तो उन्हें बेटी नहीं मिली। जब उन्होंने अपने दोनों छोटे बच्चों से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने दीदी को खंडहर की तरफ देखा था। जब परिजन खंडहर की तरफ पहुंचे तो उन्हें बच्ची खंडहर के बाहर बेसुध हालत में मिली। दरअसल घटना के बाद जब पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान कोतवाली SHO सुनील जांगिड़ और कांस्टेबल लक्ष्मणराम ने गोकुलपुरा इलाके में स्थित शराब ठेके से जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक आदमी पिछले दो-तीन दिनों से शराब ठेके पर आ रहा था। जो वहां से गुजरने वाली लड़कियों को देखता रहता था। ठेके के सेल्समैन के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश करना शुरू किया। इसके बाद देर रात उद्योग नगर पुलिस टीम ने दासा की ढाणी फाटक के पास से आरोपी बनवारी को दबोच लिया। आरोपी मासूम के साथ रेप करने के बाद नहाने गया और कपड़े चेंज करके कहीं फरार होने की फिराक में था। लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि फिलहाल आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक दिन पहले अपने मारपीट की शिकायत देने पुलिस थाने पर भी आया था।
Comments are closed.