प्रांतीय अवॉर्ड सेरेमनी में लायंस क्लब सनराइज सम्मानित-मिश्रा को क्लब एक्सीलेंस अवार्ड
प्रांतीय अवॉर्ड सेरेमनी में लायंस क्लब सनराइज सम्मानित-मिश्रा को क्लब एक्सीलेंस अवार्ड
वृंदावन में आयोजित प्रांत 3233E-1 के प्रांतीय सम्मान समारोह में लायंस क्लब सीकर सनराइज को 9 विशेष अवार्ड्स से सम्मानित किया गया ।
एम जे एफ लायन डॉ संपति मिश्रा को अपने अध्यक्षीय काल (23- 24)में किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए अंतराष्ट्रीय से प्राप्त क्लब एक्सीलेंस अवार्ड एवं आउटस्टैंडिंग सपोर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ज़ोन चेयरपर्सन लायन डॉ एन डी मिश्रा को टर्बो ज़ोन चेयरपर्सन के
रूप में सम्मानित किया गया,एवं लायन दिनेश बियानी को मेल्विन जॉन्स फेलोशिप सम्मान प्राप्त हुआ।
क्लब अध्यक्ष लायन सुगनचंद कुमावत,सचिव लायन डॉ प्रियंका मिश्रा,कोषाध्यक्ष लायन प्रिया अग्रवाल को सराहनीय सेवा कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
वर्ष पर्यंत मधुमेह जांच के अनेक शिविर आयोजित करने एवं फूड फॉर हंगर के लिए क्लब अध्यक्ष लायन सुगनचंद कुमावत को विशेष अवॉर्ड दिए गए।
क्लब की इस उपलब्धि के लिए क्लब के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
Comments are closed.