कूदन से यालसर को जोड़ने वाली 3.75 किलोमीटर लंबी कूदन-यालसर लिंक रोड का शिलान्यास

कूदन से यालसर को जोड़ने वाली 3.75 किलोमीटर लंबी कूदन-यालसर लिंक रोड (वाया हरिराम बाबा मंदिर) का शिलान्यास रविवार को किया गया।

कूदन से यालसर को जोड़ने वाली 3.75 किलोमीटर लंबी कूदन-यालसर लिंक रोड (वाया हरिराम बाबा मंदिर) का शिलान्यास रविवार को किया गया। इस अवसर पर सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं। उन्होंने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तिवाड़ी ने यह भी उल्लेख किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थगित कर दिया गया है। फिर भी, यदि यह समझौता भविष्य में बहाल होता है, तो भारत को 22 एमएएफ पानी निश्चित रूप से प्राप्त होगा, जिसे राजस्थान तक लाने का प्रयास किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि और क्षेत्रीय विधायक गोवर्धन वर्मा ने कहा कि कूदन हमेशा से विकास के मामले में अग्रणी रहा है और यह नई सड़क क्षेत्र की प्रगति में और इजाफा करेगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुभाष महरिया ने घनश्याम तिवाड़ी के साथ कूदन के पुराने रिश्ते को याद किया। उन्होंने बताया कि तिवाड़ी 1980 में सीकर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे, जब कूदन भी उसी क्षेत्र का हिस्सा था। इस सड़क को स्वीकृत करवाने के लिए उन्होंने तिवाड़ी को ग्रामवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर महरिया ने यमुना जल डीपीआर की धीमी गति पर चिंता जताते हुए इसे तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा में घनश्याम तिवाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वे हमेशा सीकर के विकास के लिए समर्पित रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षाविद दयाराम महरिया ने आगंतुकों के स्वागत और कार्यक्रम के परिचय के साथ की। संचालन डॉ. नेकीराम आर्य ने किया, जबकि अंत में सुल्तान सिंह सुंडा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के बाद हरिराम बाबा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में कूदन सरपंच श्रीमती रामप्यारी देवी, दौलतपुरा सरपंच दिनेश आर्य, लालासी सरपंच राजेंद्र गढ़वाल, पलथाना के पूर्व सरपंच जेपी थोरासी, सीकर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, हरिराम बाबा समिति के अध्यक्ष विद्याधर काजला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और स्थानीय विकास को नई गति मिलेगी।

Comments are closed.