बी.ए./बी.एससी के परीक्षा परिणाम में केशवानन्द कॉलेज ने रचा इतिहास
बी.ए./बी.एससी के परीक्षा परिणाम में केशवानन्द कॉलेज ने रचा इतिहास
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पी.जी. कॉलेज भढ़ाडर सीकर के बी.एससी तृतीय वर्ष की छात्रा कल्पना जाखड़ ने 84.44, संगीत 81.77, संगीता बाजिया 80.00 तथा मोनिका, रूचिका, स्नैहा, सचिन, मनिषा, नेहरा, युवराज, धर्मेन्द्र, कंचन ने 75 प्रतिशत से अधिक अंको से फाइनल ईयर की परीक्षा उतीर्ण की है। बी.ए. तृतीय वर्ष के 20 छात्र/छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। बी.ए. सैमेस्टर प्रथम की छात्रा ममता कुमारी ने 77.44, रजना 76.67 तथा जयश्री, पुर्व ढ़ाका, मोहित ढ़ाका ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। बी.ए. सैमेस्टर तृतीय की छात्रा नीतू महला ने 79.45, आदित्य जांगिड़ 78.91, दिपीका गढ़वाल 77.09, मनिषा कुमारी 76.45, अनिक्षा 76.00, नव्या 76.00 तथा 20 छात्र/छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। बी.एससी सैमस्टर प्रथम की छात्रा बबीता ने 81.27, मैघा सैनी 80.00, युमना ढ़ाका 77.82 तथा 17 छात्र/छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। बी.एससी सैमेस्टर तृतीय की छात्रा रिकू वर्मा 83.69, प्रवीण कुमार सैनी 83.38, रूचिका भूरिया 83.15, प्रतिभा 82.46, सचिन 81.54, सोनू कुमारी 81.46, सुभिता 80.92, प्रिया जांगिड 80.62, पियुष 79.77, दिव्यांशी 79.36, उजाला 78.38, खुशी बगड़िया 77.79, सुमित थौरी 76.31 तथा 22 छात्र/छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि महाविद्यालय में बी.ए./बी.एससी, एम.ए./एम.एससी के साथ-साथ युपीएससी, आरपीएससी, एस.एस.सी. सीजीएल, बैक, पीओ, रेलवे की तैयारी करवाई जाती है। संस्थान निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने बताया की महाविद्यालय राजस्थान के उत्कृष्ट महाविद्यालयों में एक है, जोकि शहर के कोलाहल से दूर आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त ग्रीन एण्ड क्लीन केशवानन्द अपनी एक अमिट छाप छोड़ता है।
Comments are closed.