लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा गो सवामणी आयोजन

लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा गो सवामणी आयोजन

सीकर –लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा वरिष्ठ लायन सदस्य लायन पतीश पंजाबी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आज रेवासा गौशाला, रेवासा में गौ सवामणी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ ने बताया कि यह सेवा कार्य न केवल पशु सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाता है, बल्कि समाज में दया, करुणा और सहयोग का संदेश भी देता है। इस अवसर पर लायन पतीश पंजाबी, लायन मनोज अग्रवाल, लायन कैलाश बिदावतका सहित कई लायन सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गौमाताओं को चारा खिलाया और उनके स्वास्थ्य व देखभाल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। लायंस क्लब सीकर प्राइड हमेशा से समाजसेवा, गौ सेवा और जनहित के कार्यों में अग्रणी रहा है और आगे भी ऐसे प्रेरणादायक प्रोजेक्ट करता रहेगा।

Comments are closed.